रिपोर्टर – आर्यन सोनकर
धमतरी – जिले के देशी मदिरा दुकान दानीटोला कम्पोजिट में काम कर रहे 6 कर्मचारियों को विभाग द्वारा हटा दिया गया हैं। मामला यहां है कि शराब में मिलावट का आरोप युवा कांग्रेस के द्वारा लगाया था। जिसमें मामले की जांच विभाग द्वारा किया गया। लेकिन जांच के बाद किसी प्रकार का कोई गड़बड़ी नहीं पाया गया है। खुद आबकारी विभाग के अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने जांच किया है। अब पूर्व में कार्यरत कर्मचारी दो माह से बेरोजगार हो गया है। अब परिवार का भरण पोषण में दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं लगभग दो माह से आफिस का चक्कर काटने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर मजबूर होकर परिवार के साथ पूर्व कर्मचारी काम में वापस लेने के लिए आमरण अनशन में दो दिनों से गाँधी मैदान में बैठे हुए हैं।
वहीं आबकारी विभाग के अधिकारियों से बातचीत जारी हैं। लेकिन ठोस पहल विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से आंदोलन कर रहे कर्मचारी अपने वापसी कों लेकर अड़े हुए है।
आमरण अनशन करने वाले में प्रमुख रूप से यशवंत सोनकर पोखन लाल कंवर विरेन्द्र बघेल त्रिभुवन साहू त्रिदेव धुव्र मुकेश साहू सहित परिवार सहित गांधी मैदान धमतरी में बैठे हुए है।