धमतरी।कलेक्टर नम्रता गांधी ने बुधवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वार्डों में परिजनों से मुलाकात की।भोजन, सफाई और पानी रिसाव को उन्होंने देखा। जहां पर कई मामलों में वे असंतुष्ट नजर आई।जब उन्होंने परिजनों से भोजन के संबंध में पूछा तो बताया गया कि लड्डू नहीं मिल रहा है। इसके बाद वह सफाई व्यवस्था को भी देख कड़ा रुख अपनाया। निरीक्षण के दौरान वह बाहर कैंपस में जब पहुंची तो मीडिया ने उन्हें दवाई काउंटर की समस्या से अवगत कराया। एक ही काउंटर होने से परेशानी होती है,जिसे उन्होंने कुलर को हटाकर दो खिड़की चालू करने कहा। इसी तरह बिलिंग काउंटर में भी कूलर को हटाकर चालू करने कहा।बारिश को देखते हुए सामने शेड का विस्तार करने के निर्देश दिए।
मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने बताया कि सफाई के मामले में ठेकेदार को अंतिम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भोजन शाला ठेकेदार को भी नोटिस जारी कर व्यवस्था सुधारने कहा है। रिसाव के संबंध में कहा की पुरानी बिल्डिंग होने की वजह से कई जगह पानी का रिसाव हो रहा है। बाकी अन्य व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। हमर लैब में मशीन बंद होने पर उन्होंने कहा कि राज्य में यह मामला पेंडिंग है, लगातार पत्र व्यवहार किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ यूएल कौशिक, सिविल सर्जन डॉ अरुण टोंडर, आरएमओ डॉ राकेश सोनी, डॉ ए नसीम, डॉ खालसा सहित स्टाफ मौजूद रहा।