Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पूर्व विधायक रंजना साहू द्वारा उनके कार्यकाल में किये गए विकास कार्य..

धमतरी/ पूर्व विधायक रंजना साहू अपनी असाधारण सक्रियता के नाम से जानी जाती हैं,अपने विधायकी कार्यकाल में उन्होंने काफी संघर्ष और मेहनत कर तत्कालीन सरकार से धमतरी के लिए अनेक विकास कार्य लाए जो अब आकर ले रहे हैं,क्षेत्र में अनेक बड़े पुल और सड़कों का कार्य अब पुरा होने को है,बीते दिनों पूर्व विधायक रंजना साहू ने उक्त विकास कार्यों का निरीक्षण किया और गुणवत्ता पूर्ण कार्य करवाने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया,विदित हो की साहू ने करोडों रुपये की लागत से डाही से डांडेसरा के मध्य वृहद पुलनिर्माण,खम्हरिया से अंगारा के मध्य वृहद पुलनिर्माण,देमार से परेवाडीह वृहद पुल निर्माण,पीपरछेड़ी से तरसींवा पुल निर्माण,भंवरमरा से भरारी बारह करोड़ की लागत से वृहद पुल निर्माण,मड़वापथरा से बरपानी छह करोड़ की लागत से वृहद पुल निर्माण इन सभी कार्यों को अपने प्रयासों से स्वीकृति दिलाई थी,जिनके कार्य अभी प्रगति पर हैं और कुछ कार्य प्रारंभ होने वाले हैं,प्रेस नोट जारी करते हुए साहू ने कहा धमतरी के विकास के लिए हम संकल्पित हैं,धमतरी का चहुंमुखी विकास कराना हमारी प्राथमिकता थी है और रहेगी। आज भी हम अपने क्षेत्र के लिए उसी निष्ठा से लगे हुए हैं और धमतरी के विकास के लिए हम सदैव प्रयासरत रहेंगे और अब डबल इंजन की सरकार में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा,धमतरी भी अब हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के आशीर्वाद से विकास की ओर आगे बढ़ेगा,राज्य सरकार से बहुत जल्द धमतरी को अनेक सौगातें मिलने वाली है,आज यह विकास कार्यों को देखकर सुखद अनुभूति हो रही है कि हमारे प्रयासों से क्षेत्रवासियों को लाभ मिल रहा है,आगे भी इसी गति से हम धमतरी का चहुँमुखी विकास करवाने प्रयासरत रहेंगे।

उक्त विकास कार्यों को पूरा होते देख क्षेत्र के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक रंजना साहू का आभार जताया।

 

cgliveupdate
Author: cgliveupdate

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल