रिपोर्टर – आर्यन सोनकर
धमतरी – जिले के कुरुद ब्लॉक के जीजामगांव प्राथमिक शाला भवन का छत भरभरा कर गिर गई। स्कुली बच्चे बाल बाल बचे। ग्राम कुल्हाड़ी का प्राथमिक शाला भवन पूर्ण रूप से जर्जर हो गया है। भवन न होने की स्थिति में इसी जर्जर भवन में स्कूल लगाया जा रहा है। घटना 27 जुलाई दिन शनिवार का बताया जा रहा हैं। ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी के सरपंच एवं शाला विकास समिति के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया प्राथमिक शाला भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है। बरसात शुरू होते ही छत से पानी टपकता है,बच्चों के खेलकुद व पढ़ने के लिए जगह का अभाव है। लगातार बारिश होने के कारण प्राथमिक शाला कुल्हाड़ी का आज भवन का छत गिर गया। बहुत बड़ा दुर्घटना होने से बच्चे बाल बाल बचे। भवन को देख कर पालको द्वारा ताला लगाकर बच्चों को छुट्टी दिया गया।
बच्चों के पालक,अध्यक्ष, सरपंच,पंचगण,ग्राम प्रमुख हमेशा से नवीन प्राथमिक शाला एवं शिक्षक के लिए मांग करते आ रहे है। लेकिन शासन प्रशासन को कोई ध्यान नहीं दिया गया। पालको को हमेशा भवन एवं शिक्षक की कमी के कारण अपने बच्चों के भविष्य के लिए चितिंत रहते है। प्राथमिक शाला मे बच्चों की संख्या 57 है दो महिला शिक्षक है एक शिक्षक शासन के कार्य होने के कारण कही कही जाना पड़ता है। एक ही शिक्षक के भरोसे पढ़ाई चल रहा है। शासन को कई वर्षों से प्राथमिक शाला भवन के लिए मांग करते आ रहे है। नवीन प्राथमिक शाला के लिए जगह भी आरक्षित रखा गया है। लेकिन शासन प्रशासन को कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
सरपंच युवराज साहू,ग्राम प्रमुख सरजू साहू प्राथमिक शाला अध्यक्ष हेमलाल साहू,पूर्व अध्यक्ष मोहन साहू,कोषाध्यक्ष हेमनाथ साहू,मयाराम साहू पंच,रेखराम साहू,भोलासाहू,रीसी साहू,दुलेशवर साहू,लुकेश साहू,गोपाल साहू,लोकेश वर्मा,संतकुमार पटेल,चंदासाहू, सविता साहू,पुष्पा नगारची,वीणा साहू,इन्द्राणी साहू,रूखमणी साहू,मंजूसाहू,उमेश्वरी वर्मा एवं समस्त पालकगण एवं ग्रामवासी ने जिला प्रशासन से स्कूल भवन की मांग किये है।