सायबर सेल तकनीकी एवं थाना कुरूद द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही

धमतरी।6 जुलाई को प्रार्थी राजेश कुमार साहू साकिन अमृत बिहार कालोनी कुरूद अपने पत्नी बच्चो के साथ अपने मकान मे ताला लगाकर अपने गृह ग्राम गोबरा नवापारा (बगदेहीपारा) गया हुआ था। 7 जुलाई 9 बजे वापस आकर देखे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। घर का दरवाजा एवं आलमारी खुला था। आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम कुल जुमला 8 लाख रूपये नही था।कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में धारा 305 (a). 331 (3) बीएनएस. कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

विवेचना दौरान मुखबिर सूचना, सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यो का गहराई से अवलोकन किया जा रहा था। 26.07.2024 को मूखबीर सूचना के आधार पर संदेहियों सागर निर्मलकर, सूरज साहू, आशीष देवांगन को पकड़कर पूछताछ किया जो बताये कि 6- 7 जुलाई की दरम्यानी रात्रि में केनाल रोड अमृत विहार कालोनी कुरूद के सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोना-चांदी एवं नगदी रकम को चोरी करना बताये। 11.07.24 को बस स्टेण्ड कचना के साहू होटल में चोरी का प्रयास करना स्वीकार किये। कुरूद से चोरी किये सोना-चांदी, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, बैटरी युक्त इलेक्ट्रानिक कटर मशीन,को पेश करने पर मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

 

आरोपियों सागर निर्मलकर पिता नरोत्तम निर्मलकर उम्र 21 साल सा० दुर्गानगर अम्लेश्वर जिला दुर्ग,सूरज साहू पिता नंदकुमार साहू उम्र 25 साल साकिन दुर्गानगर अम्लेश्वर जिला दुर्ग और आशीष उर्फ सन्नी देवांगन पिता गजानंद देवांगन उम्र 21 साल साकिन दुर्गानगर अम्लेश्वर जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

 

 

आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात जुमला कीमती 656000 रूपये,मोटर सायकल 2 नग कीमती 60000 रूपये बैटरी युक्त इलेक्ट्रानिक कटर मशीन कीमती 4750/- रूपये कुल जुमला रकम 7,20,750/- रूपये।

 

कई राज्यों में की गई तलाश

 

पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि चोरी की खोज बिन के दौरान सैकड़ो सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इसके अलावा हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों में सरगर्मी से तलाश की गई। यह आदतन अपराधी है और कई जगह चोरी के मामलों में संलिप्त रहे हैं। तुरंत चोरी कर निकल जाते थे और चोरी के जेवरात को गलाकर उसको बेच देते थे।

 

उक्त आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक अरूण साहू, सायबर सेल से प्रआर देवेन्द्र राजपूत, लोकेश नेताम, आर. मुकेश मिश्रा, दीपक साहू, कृष्ण कन्हैया पाटिल, आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, विकास द्विवेदी, योगेश नाग, फनेश साहू, कमल जोशी, धीरज डडसेना, योगेश ध्रुव, देवेन्द्र साहू, मनोज साहू, गोपाल चन्द्राकर, किशोर देशमुख, एवं थाना कुरूद से सउनि पुष्पानंद ध्रुव, प्र.आर. राजेश चन्द्राकर, थाना सिविल लाईन रायपुर से प्रआर. टीके मणिकुमार आर.महेन्द्र वर्मा शामिल रहे।

cgliveupdate
Author: cgliveupdate

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल