Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी का गढ़ है बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट, अब तक केवल एक बार जीती है कांग्रेस

Lok Sabha Election 2024- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक देश का एक महत्वपूर्ण राज्य है। राज्य में कुल 28 लोकसभा क्षेत्र हैं और 224 विधानसभा सीटें हैं। पिछले साल हुए चुनाव में यहां कांग्रेस की सरकार आई। कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल किया था। इन 28 लोकसभा सीट में से एक सीट बेंगलुरु दक्षिण भी है, जोकि बेहद ही महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है। 

यहां फहराता है बीजेपी का परचम

1977 में सीट के गठन के बाद अब तक केवल एक बार ही यहां कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। 1977 से लेकर 1984 तक इस सीट पर जनता पार्टी का कब्ज़ा रहा। इसके बाद 1989 के चुनाव में यहां से कांग्रेस के आर. गुंडू राव ने जीत हासिल की। इसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अनंत कुमार की जीत का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि वह जीवन पर्यंत चलता ही रहा है। 

तेजस्वी सूर्या हैं यहां से सांसद 

मौजूदा समय में यहां से बीजेपी के तेजस्वी सूर्या सांसद हैं, जोकि पार्टी के युवा मोर्चा के भी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। सूर्या को बेहद ही तेजतर्रार नेता माना जाता है। 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्हें 739229 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार बाइक हरिप्रसाद को केवल 408037 ही मत मिल सके थे। वहीं तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के ए. राजू रहे थे, जोकि अपमी जमानत तक नहीं बचा सके थे। उन्हें केवल 3864 वोट मिले थे।

पिछली बार 18 अप्रैल को हुआ था मतदान

बता दें कि 17वीं लोकसभा चुनने के लिए बेंगलुरु दक्षिण सीट पर, 2019 आम चुनाव के दूसरे चरण में यानी 18 अप्रैल को मतदान हुआ था। बेंगलुरु दक्षिण एक शहरी संसदीय क्षेत्र है जहां साक्षरता दर 88.99% के करीब है। 2014 के डेटा के मुताबिक यहां 10,50,737 पुरुष और 9,47,667 महिलाएं मतदाता हैं। यहां अनुसूचित जाति की आबादी 8.02% के लगभग है और अनुसूचित जनजाति 1.7% के करीब है। 

Latest India News

Source link

cgliveupdate
Author: cgliveupdate

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल