गर्मी में सभी का हालत तो खराब होता ही है इसमें ज्यादा परेशान ट्राफिक पुलिस को होती है क्योंकि
ट्राफिक संभालने के लिए धूप पर रहकर ट्राफिक को कंट्रोल करना होती है … भीषण गर्मी में भी ट्राफिक पुलिस अपने दायित्व को निभाने के लिए धूप में रहकर ड्यूटी बजाता है इससे आंखो में काफी ज्यादा प्रभाव पड़ने के साथ ठंडे
पानी के लिए काफी परेशानी होती थी जिन्हे देखते हुए बैंक आफ बड़ौदा के प्रबंधक भबानी शंकर परिदा और अरवा राइस मिल वा उसना राइस मिल एसोसीएशन ने धमतरी एसपी आंजनेय वाशने से मिलकर ट्राफिक कर्मचारियों को लू धूप से राहत देने के लिए विचार किया गया जहा बैंक आफ बड़ौदा ने ठंडे पानी रखने के लिए वाटर बोटल का सुविधा दिया वही अरवा और उसना राइस मिल एसोसीएशन ने ट्राफिक सिपाहियो के लिए संगलाश चस्मा भेट किया आखिर में माना की गर्मी में ट्राफिक पुलिस कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रही थी जिनके बाद इस सौजन्य भेट करने का योजना बनाया गया जिनसे यातायात ट्राफिक पुलिस को राहत मिल सके बहरहाल ट्राफिक पुलिस को इस भेट से अपने आंखो को बचाने के लिए संगलास चस्मा लगाने के साथ प्यास लगने पर ठंडे पानी पीने के लिए बोटल से राहत मिली है…