Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मगरलोड क्षेत्र में गौण खनिज अधिकारी नायब तहसीलदार ज्योति सिंह द्वारा रात्रि 1 बजे कार्यवाही में 1 चेन माउंटेन 2 हइवा जब्ती किया गया

  1. * खनिज एवं राजस्व अमला द्वारा ग्राम डाभा में की गई कार्यवाही*

धमतरी / कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में अवैध खनिजों के खनन, परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज राजस्व तथा खनिज अमला द्वारा मगरलोड विकासखंड के ग्राम डाभा मे निरीक्षण किया गया। इस दौरान वैध दस्तावेज के बिना अवैध रेत परिवहन करते 2 हाइवा तथा रेत परिवहन करते 1 चेन माउंटेन जप्त किया गया।

नायब तहसीलदार ज्योति सिंह गौण खनिज अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त सभी प्रकरणों में छ. ग. गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। पूर्व में भी जिले के खनिज ठेकेदारो, खनिज परिवहनकर्ताओं को भी निर्देशित किया गया है कि बिना वैध अभिवहन पास के खनिज उत्खनन / परिवहन / भण्डारण / करना दण्डनीय अपराध है। अतः अवैध उत्खनन / परिवहन कर्ताओं के विरूद्ध इसी प्रकार का कृत्य करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन / परिवहन / भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमलों एवं राजस्व अमला द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरंतर जांच किया

जावेगा।

cgliveupdate
Author: cgliveupdate

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल