धमतरी।थाना प्रभारी कोतवाली धमतरी को मुखबिर से सुचना मिली कि राम मरकाम जाति देवार नाम का व्यक्ति नहर नाका मुक्तिधाम के पास धमतरी में लोगों को अवैध रुप से गांजा बेच रहा है। सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस स्टॉफ द्वारा मौके पर भेजकर घेरा बंदी कर अवैध रूप से गांजा बेच रहे राम मरकाम को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी राम मरकाम जाति देवार पिता उदल देवार उम्र 20 वर्ष साकीन स्टेशन पारा देवार पारा धमतरी के कब्जे से1 किलो 224 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 12,000 रूपये एवं नगदी रकम 320/- रूपये जुमला 12,320 रूपये को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (ख) एन०डी०पी०एस० एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरी.राजेश मरई,सउनि.संतोषी नेताम, प्रआर.पारस सोम, आर.चंदर जमदार, रूपेश रजक,डायमंड यादव शामिल रहे।