- धमतरी। रथयात्रा के दिन टॉकीज में भीड़ भाड़ के बावजूद दो पक्षों के बीच में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दो भाई चाकू बाजी में घायल हो गए। जिसमें से एक गंभीर बताया जा रहा है।
रविवार को रथ यात्रा पर में धमतरी में भीड़ थी। देवश्री टॉकीज में कॉमेडी सुपरस्टार अमलेश नागेश की छत्तीसगढ़ी फिल्म हंडा लगी हुई है। जिसे देखने के लिए रोजाना भीड़ जा रही है। रथ यात्रा होने की वजह से और भीड़ थी। इसी बीच दोपहर को कुछ लोगों के बीच अचानक मारपीट शुरू हो गई। जिसमें दो भाइयों पर धारदार हथियार से घायल कर दिया। रक्तदान एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि एक घायल गंभीर है जिसे रिफर किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है।
वायरल हो रहा वीडियो 🔽
इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि देवश्री टॉकीज में मारपीट हुई। इसके बाद धारदार हथियार से दो लोगों को चोट आई है। वीडियो फुटेज के आधार पर संदेहियों की तलाश की जा रही है।