by ajay9361
धमतरी जिले में सिर्फ काम चलाऊ कार्रवाई होती है इसका जीता जागता सबूत है धमतरी के तमाम शराब दुकानों के खोमचे में धडल्ले से बिक रही प्रतिबंधित प्लास्टिक डिस्पोजलो से लगाया जा सकता है। वैसे तो निगम की काम चलाऊ टीम छोटे मोटे ठिकानों में कार्रवाई करती रहती है लेकिन शराब खोमचे पर एक भी कार्रवाई निगम द्वारा नही हुई है। आखिर इतने बड़े पैमाने में प्रतिबंध के बावजूद प्लास्टिक डिस्पोजल कहा से आ रहा है …आखिर कौन सा प्लास्टिक माफिया सेटिंग में है। इधर जिला कलेक्टर नम्रता गांधी जब से जिले में आई है प्लास्टिक मुक्त धमतरी का अभियान छेड़ रखा है वही दूसरी तरफ आबकारी विभाग खोमचा और आहता टेंडर कर जाने कौन सी गोली खा कर गहरी नींद में है..की उन्हें प्लास्टिक की ये गंदगी दिखाई नहीं दे रही है। निगम टीम को चाहिए त्वरित कार्रवाई करे और जिला कलेक्टर के धमतरी हो प्लास्टिक मुक्त अभियान को सार्थक बनाए।