Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पुलिस मुख्यालय यातायात से प्राप्त इंटरसेप्टर वाहन को डीएसपी. ट्रैफिक द्वारा विधिवत शहर में किया गया रवाना

धमतरी/शुक्रवार को रायपुर में पुलिस विभाग द्वारा 15 इंटरसेप्टर इनोवा वाहन की लाचिंग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में हुई। इसमें से एक वाहन धमतरी यातायात पुलिस को प्राप्त हुआ। यह वाहन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। शानिवार को वाहन की विधि विधान से पूजा की गई।

 

यातायात डीएसपी एमएस चंद्रा ने बताया कि इस वाहन में स्पीड राडार मशीन लगी हुई है। जिसे सड़क किनारे निश्चित स्पीड पर फिक्स करने के बाद तेज गति से आ रही वाहनों को आटोमिटिक कैप्चर कर लेगा। जिसे एनआईसी के पास भेज दिया जाएगा। संबंधित वाहन मालिक के मोबाईल में चालान पहुंच जाएगा। दूसरा इसमें ब्रिद एनालाइजर है। जिसमें शराब पीने वालों की चेकिंग कर चालानी की जाएगी। तीसरा वाहनों की हेड लाइट की तीव्रता मापक यंत्र लगा हुआ है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ग्लास की काली फिल्म को चेक करने की भी मशीन इसमें लगी हुई है। निर्धारित पारदर्शिता से अधिक होने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ध्वनि मापक यंत्र, पीए सिस्टम और ऊपर में 360 डिग्री सर्विलांस कैमरा लगा हुआ है। सभी को आपरेट करने के लिए तीन लोग प्रशिक्षित होकर आ चुके हैं। जिसमें प्रधान आरक्षक जितेन्द्र कृदत्त, आरक्षक तरूण साहू और चालक आरक्षक संतोष ठाकुर हैं। धमतरी में पूजा पाठ के दौरान यातायात पुलिस का स्टाफ मौजूद रहा।

cgliveupdate
Author: cgliveupdate

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल