Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

धमतरी पुलिस यातायात द्वारा सदर बाजार मार्ग में यातायात व्यवस्थित करने चिन्हाकिंत किये गये पार्किंग स्थल

चिन्हांकित पार्किंग स्थल पर लगवाया गया पार्किंग बोर्ड*

धमतरी पुलिस यातायात द्वारा सदर मार्ग में खरीदी करने आने वाले दोपहिया, चारपहिया वाहन चालकों के लिए गुरुद्वारा गली, पूर्व अमर टाकीज के पीछे, गोल बाजार सराय काम्पलेक्स के अंदर, नगर निगम के बाजू ईतवारी बाजार रोड पानी टंकी के सामने पार्किंग स्थल का चिन्हांकन किया गया था, जिसमें नगर निगम के सहयोग से पार्किंग बोर्ड लगाया गया।

पार्किंग व्यवस्था होने से सदर मार्ग में सुव्यवस्थित यातायात संचालन करने में सहायक होगा।

सभी वाहन चालकों से अपील की जाती है, कि सदर मार्ग में आने के दौरान चिन्हाकिंत किये गये पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को खड़ा कर यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।

cgliveupdate
Author: cgliveupdate

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल