नगरी/ अंचल में मानसून की दस्तक के साथ ही अब किसान पूरी तरह से खेती किसानी में जुट गए हैं। पिछले कुछ समय से बारिश नहीं होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखा गया, लेकिन कल हुई झमाझम बारिश से किसानों ने खुशी जाहिर की है, इसी के साथ ही आम लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है,नगरी सहित आसपास हो रही अच्छी बारिश की वजह से खेतों में पर्याप्त पानी जमा हो गया है, यही वजह है कि अब जुताई के बाद किसान खेतों में बीज लगाने का काम प्रारंभ कर रहे हैं, क्योंकि इस बार मानसून खेती के अनुरूप आ रहा है। इस बार किसानों को अच्छी फसल प्राप्त होगी इसके अलावा मौजूदा समय में हर खेत में लबालब पानी यह दर्शा रहा हैं कि आने वाले समय में किसान पूरी तरह खेती के कार्य से जुड़ जाएंगे।
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में किसान हर वर्ष धान की बंफर पैदावार करते हैं। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा भी कहा जाता है। ऐसे में मौजूदा समय में जिस तरह से खेतों में पानी के साथ धान की बुवाई को लेकर नजारा देखा जा रहा है इससे यह उम्मीद की जाए कि इस बार खेतों में फसल काफी अच्छी होगी वहीं किसान भी मानते हैं कि इस बार उन्हें अच्छी फसल प्राप्त होगी।