धमतरी।जिले में अवैध उत्खनन और अवैध रेत डंपिंग का खेल लंबे समय से चला आ रहा है। बीच-बीच में प्रशासन के द्वारा कार्यवाही की जाती है।बावजूद इसके महानदी की सीना को छलनी कर रेत अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों में बड़ी सुगमता से पहुंचा जाता है। ऐसे ही लोहरसी में बड़ी मात्रा में रेत का भंडारण पाया गया। जहां पर मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है।
लोहरसी में रेत भंडारण की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम विभोर अग्रवाल,नायब तहसीलदार के अलावा अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे खनिज विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पाया गया कि वहां पर बड़ी गाड़ियां रेत से भरे हुई खड़ी थी और जेसीबी से लोडिंग अनलोडिंग भी किया जा रहा था। लगभग 20 वाहनों को जप्त कर आगे की कार्यवाही के लिए कलेक्ट्रेट भेजा गया।
इस संबंध में एसडीएम विभोर अग्रवाल ने बताया कि भंडारण की शिकायत मिली थी मौके पर पहुंचे तो जेसीबी से भी पाया गया।अन्य वाहन रेत से भरी हुई पाई गई। सभी वाहनों पर कार्रवाई की गई है। आगे इस माइनिंग विभाग को दिया जाएगा जिस पर मीनिंग अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी एफआईआर भी की जा सकती
है।