Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नगरी परिक्षेत्र के चारगंव, जबर्रा मार्ग किनारे फिर दिखा सिकासेर हाथियों का दल,आस पास के ग्रामों को किया गया अलर्ट

नगरी परिक्षेत्र के चारगंव, जबर्रा मार्ग किनारे फिर दिखा सिकासेर हाथियों का दल,आस पास के ग्रामों को किया गया अलर्ट

 

@ नगरी से महज 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर सिकसेर हाथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है।बता दें कि आज शाम को कक्ष क्रमांक 335,322,332 सिकासेर दल चारगांव जबर्रा मार्ग के किनारे कक्ष क्रमांक 332 में विचरण करते देखे गए हैं।

हाथियों की उपस्थिति से आस पास के ग्रामों में दहशत का माहौल बना हुआ है।सिकासेर हाथियों के दल में कुल 35 से 40 हाथी हैं जिनमे हाथियों के छोटे छोटे बच्चे भी हैं।वन विभाग ने चारगांव, जबर्रा,खरखा, गजकन्हार, तुमबाहरा,कल्लेमेटा, डोंगाडुला और बिलभदर ग्राम को अलर्ट ग्राम में रखा है और सभी ग्राम वासियों को जंगल में लकड़ी व अन्य कार्य के लिए जंगल की ओर न जाने के लिए और हाथियों की उपस्थिति पता चलते या हाथियों के दिखते ही, वन विभाग को पहले सूचित कर एक दूसरे को सचेत कर घर पर रहने को भी अलर्ट किया है

 

 

 

cgliveupdate
Author: cgliveupdate

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल