Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ट्रक और हाईवा भिडंत के बाद बस्ती के घर में जा घुसे

मुजगहन बस्ती की घटना 

धमतरी। रेत से जुड़े हुए वाहनों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। चाहे वह अवैध उत्खनन, डंपिंग का मामला हो या फिर उन वाहनों से दुर्घटना की। फिर से एक बार महाराष्ट्र पासिंग की ट्रक और रेत लेने जा रहे हाईवा में भिड़ंत हो गई। उसके बाद दोनों वाहन बस्ती के घर में जाकर घुसे। इसमें हाईवा का ड्राइवर घायल हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात लगभग 11 बजे मुजगहन बस्ती में ट्रक और हाईवा में टक्कर हो गई।हाईवा दुर्ग से लीलर खदान रेत भरने जा रहा था। सामने से महाराष्ट्र पासिंग की ट्रक आ रही थी। आमने सामने टकराकर घर में जाकर घुसे।जहां हाईवा के क्षतिग्रस्त होने से ड्राइवर गाड़ी के इस्टेरिंग में फंस गया था। जिसको बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। तत्काल रक्तदान एम्बुलेंस सेवा संस्था के शिवाप्रधान और डुमन साहू को सूचना दी गई। अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंचकर हाईवा में फंसे हुए ड्राइवर को बाहर निकाले और तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। ड्राइवर की स्थिति ठीक है। जो जो नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। घर वाले का घर थोड़ा अंदर था इस वजह से वहां कोई हताहत नहीं हुआ सामने का भाग क्षतिग्रस्त हो गया।

 

cgliveupdate
Author: cgliveupdate

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल