Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जन्मदिन पर बच्चे के वजन के बराबर गौमाता को भोग का तुलादान कर रहें श्रद्धालु

धमतरी।जनकपुर श्री राष्ट्रीय गौशाला धमतरी में रथ यात्रा महापर्व पर विराजे भगवान जगन्नाथ से सुख, समृद्धि, दीर्घायु की प्रार्थना करने के लिए अनेक श्रद्धालु परिवार सहित पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन माता-पिता अपने बच्चों के वजन के बराबर या उससे अधिक खाद्यान्न वस्तु भगवान को संकल्प के साथ प्रस्तुत करते हुए गौमाता को परोस रहे हैं।

 

इस अवसर पर आज विशेष रूप से कश्यप परिवार के दंपति आकाश एवं मोना अपने सुपुत्र देव कश्यप के वजन के बराबर खाद्यान के साथ महाप्रभु का संकल्प लेते हुए अपने पुत्र के जन्मदिन पर दीर्घायु जीवन की प्रार्थना की और गौ माता की महा आरती करते हुए भोग समर्पित किया। यह राष्ट्रीय गौशाला में एक परंपरा के रूप में वर्ष भर चलती है। जिससे निश्चित रूप से यह प्रथा हमारे जीवन में मां के महत्व को रेखांकित करती है। चाहे वह जन्म देने वाली मां हो या धरती मां हो या फिर गौमाता हो भारतीय सनातन पद्धति को एक महत्वपूर्ण मानवता के रूप में हमारी आशा और श्रद्धा को परिलक्षित करती है।

cgliveupdate
Author: cgliveupdate

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल