संवेदशील ग्रामों में बिजली विभाग की लापरवाही
नगरी – संवेदनशील ग्राम पंचायत मेचका का आश्रित ग्राम खालगढ़ में बिजली विभाग की अनदेखी से जर्जर और खुले ट्रांसफार्मर ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है। विगत दिनों एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण महा अभियान के तहत ग्राम खालगढ़ पहुँची जनपद पंचायत नगरी की अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम के समक्ष ग्रामवासियों ने प्राथमिक शाला के पास जर्जर और खुले ट्रांसफार्मर के पास ले जाकर दिखाया और तत्काल सुधरवाने का निवेदन किया। ग्रामवासियों ने बताया कि पास में ही प्राथमिक शाला है, बच्चे आसपास खेलते रहते हैं अनहोनी हो सकती है। साथ ही राह चलते लोगों के लिए भी यह खुला ट्रांसफार्मर खतरा हो सकता है। ग्राम पंचायत मेचका की सरपंच विमला धुर्वा, परमात्मा कुंजाम, वोषित पटेल, दीपक एवं ग्रामवासियों ने शीघ्र ही व्यवस्था बनाने की मांग की है।