कल ही एसपी ने अवैध शराब और नशा पर लगाम कसने समाजिक संगठनों की ली है मिंटिग
जिला कलेक्टर नम्रता गांधी ने 17 जुलाई को सुख्स दिवस किया है घोषित
धमतरी/ नगरी- 17 जुलाई को मुहर्रम पर्व के अवसर पर कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले में सुख्स दिवस घोषित किया है लेकिन कलेक्टर की घोषणा सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है, सुख्स दिवस की जमीनी हकीकत यह है कि शराब कोचियों के द्वारा नगर के बस स्टैंड राजा बाड़ा सहित सांकरा रोड में उंची रेट में शराब की बिक्री किया जा रहा है, विचारणीय पहलू यह है की इन अवैध शराब बेचने वाले कोचियों को शराब कौन देता है ? हमारे विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक आबकारी विभाग सरकारी नियमों की अवहेलना कर शराब भट्टी के सेल्समैन के द्वारा इन कोचियों को शराब दिया जाता है, कोचिया शराब का भंडारण कर 100 से 150 रु तक बेचा जा रहा है, नगरवासियों ने प्रशासन पर आक्रोश जाहिर करते हुए तत्काल अवैध शराब के बिक्री पर रोक लगाने के साथ ही इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग किए हैं