जनकपुर श्री राष्ट्रीय गौशाला धाम में सुंदर काण्ड का सस्वर किया गया अविरल पाठ,भक्ति में झुमे भक्त
धमतरी। जनकपुर राष्ट्रीय गौशाला में विराजे महाप्रभु जगन्नाथ,भाई बलभद्र तथा बहन सुभद्रा की विशेष पूजा अर्चना अनुष्ठान के साथ महा भोग प्रतिदिन लगाया जा रहा है।जहां दर्शन हेतु श्रद्धालु गण काफी संख्या में प्रतिदिन उमड़ रहे हैं। देवशयनी एकादशी के पावन पर्व पर बालोद क्षेत्र के श्री शिव कृपा मानस मंडली द्वारा गोधूलि बेला से रात्रि तक शाश्वर सुंदरकांड का पाठ किया गया। जिसमें उपस्थित भक्तजन भक्ति भाव के साथ तन्मयता से झूमते हुए नजर आए। समापन में महा आरती के साथ महा भोग का प्रसादी वितरण भी किया गया।
श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष किरण भाई गांधी ने बताया कि जगन्नाथ मंदिर से अपने ननिहाल के घर जनकपुर श्री राष्ट्रीय गौशाला पहुंचे भगवान की रथ यात्रा वापस 19 जुलाई शुक्रवार की दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय गौशाला से प्रारम्भ होगी जो सिहावा चौक होते हुए श्री जगदीश मंदिर पहुँचेगी। जिसमे ट्रस्ट के सभी सदस्य शहर के इस प्रमुख धार्मिक आयोजन रथ यात्रा को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए लगे हुए हैं। सभी कार्यक्रम में शामिल होने की अपील श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष किरण भाई गांधी एवं श्री राष्ट्रीय गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल और सभी ट्रस्टी सदस्यों द्वारा जनमानस से की गई है।
महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा जनकपुर श्री राष्ट्रीय गौशाला पहुँचने पर भव्य एवं दिव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए श्री राष्ट्र गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष, ट्रस्टीगण, आमंत्रित सदस्य समाजसेवी एस.सी. बाहेती, निर्मल बरडिया, प्रीतेश गांधी, रामकिशन अग्रवाल, हर्षद मेहता,लख्खु भाई भानुशाली, रितेश लोढा, हेतल संघवी,मदन मोहन खंडेलवाल, प्रदीप अग्रवाल,अनील अग्रवाल, महेन्द्र चोपड़ा, नवलकिशोर अग्रवाल,सुनील जैन,विपिन पटेल,पंकज महावर,ओमप्रकाश महावर, विजय महावर, जिगनेश ठक्कर,श्याम अग्रवाल, मनसुख अग्रवाल,आशिष अग्रवाल, सुरेश महावर, विपिन पवार सभी ट्रस्टी आमंत्रित सदस्यगण साथ ही रथ यात्रा महोत्सव को भव्य एवं दिव्य बनाने श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष किरणकुमार गांधी,उपाध्यक्ष सत्यनारायण राठी, सचिव प्रकाश गांधी, सहसचिव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लखमशी भानुशाली, ट्रस्टी श्यामसुंदर अग्रवाल, डा. हीरा महावर, श्याम अग्रवाल, हर्षद मेहता, गोपाल शर्मा, लक्ष्मीकांत बाहेती, अजय अग्रवाल, विपिन पटेल, मदनमोहन खंडेलवाल, बिहारीलाल अग्रवाल, दयाराम अग्रवाल, रमेश लाट, भरत सोनी, पं. बालकृष्ण शर्मा,अनिल मित्तल, आमंत्रित सदस्य विनोद अग्रवाल, समाजसेवी कीर्ति शाह, महेंद्र पंडित, प्रीतेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़, दिलीप सोनी,गोवर्धन सोनी, महेंद्र राजपुरिया, राजेंद्र शर्मा पार्षद , संजय अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, सूरज शर्मा, रवि शर्मा, अंशुल महावर, प्रजय महावर, सुनील सोनी, गोलू ठाकुर, कुलेश सोनी, केवल साहू, हरि कटारिया, लोचन भाई ,मनहर गांधी, तरुण अंबानी, पीयूष राठौड़ आदि जुटे है।