Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पांच मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

 

धमतरी 18 जुलाई 2024/ कलेक्टर नम्रता गांधी ने प्राकृतिक आपदा से जिले के पांच मृतक के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। कुरूद तहसील के ग्राम चटौद निवासी फनीश कुमार साहू की पानी में डूबने से मृत्यु होने के फलस्वरूप उनके पिता श्री भागवत साहू को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। ग्राम सिरसिदा के श्री नारद राम निषाद की मधुमक्खियों के काटने से इलाज के दौरान मृत्य होने पर उनकी पत्नी श्रीमती राजबाई को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपये स्वीकृत किया गया है।

इसी तरह भखारा तहसील के ग्राम तर्रागांदी निवासी श्री शिकुन निषाद की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती ललिता निषाद, मगरलोड तहसील के ग्राम कमईपुर की श्रीमती दयाबती मरकाम की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पुत्र श्री साहनूराम मरकाम और धमतरी तहसील के ग्राम रूद्री निवासी सौरभ साहू की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री ठाकुरराम साहू को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किया गया है।

 

 

👆👆👆👆👆👆👆

*हमारे waatsaap ग्रुप में आज ही जुड़े और पाए धमतरी जिला की हर छोटी बड़ी खबर एक क्लिक पर*

 

👇👇👇👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/HHGGMPuzksQ6hfadybGFMW

cgliveupdate
Author: cgliveupdate

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल