धमतरी।शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने बॉम्बे गैरेज के पास दो लोगों को जुआ सट्टा खेलते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नगद रकम के साथ लाखों की सट्टा पट्टी जप्त की गई है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि बॉम्बे गैरेज के पास कुछ लोग सट्टा पट्टी लिख रहे हैं। सूचना पर कोतवाली की टीम मौके पर पहुंची और दो लोगों को धर दबोचा।
कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि जुआ सट्टा खेलते देव राजेंद्र सिंह के पास से 13420 रुपए नगद व सट्टा पट्टी और राहिल खान के पास से19680 व लाखों की सट्टा पट्टी जप्त की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 (क) के तहत गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया गया।