धमतरी जिला में आज से आगमी 23 अगस्त तक शिशु संरक्षण माह का आयोजित किया जा रहा है। इसका शुभारंभ आज स्थानीय ईतवारी बाजार स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जगदीश रामू रोहरा और महापौर विजय देवांगन द्वारा बच्चों को विटामिन ’ए’ एवं आयरन सिरप पिलाकर किया गया। इस अवसर पर विभिन्न वार्डों के पार्षद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यू.एल.कौशिक, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जे.पी.दीवान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.प्रिया कंवर सहित अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहा।