Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

धमतरी ब्रेकिंग, जर्जर स्कूल भवन के गेट भरभराकर गिरा एक कमार बच्ची का मौके पर मौत

स्कूल सत्र प्रारंभ होते ही सिस्टम के सारे दावे का पोल खुल रहे है धमतरी जिले का ज्यादातर स्कूल भवन जर्जर अवस्था में मौत बाट रही है, इस बीच नगरी से एक दिल दहला देने वाला खबर निकलकर सामने आया है, जहां प्राथमिक शाला चुरियाराडीही में एक कमार बच्ची की मौत हो गई है, जर्जर आहता के साथ गेट बच्ची के ऊपर गिरने से 6 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई, बच्ची का नाम दुर्गा कमार है जो कक्षा पहली की छात्रा है.घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है और इनके साथ सिस्टम के वो सारे दावे जो कहता है स्कूल भवनों को बेहतर मुहैय्या करवाने की बात करती है उसे धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में जाकर देखना चाहिए की कैसे प्राथमिक शाला के जर्जर भवन पहली कक्षा के बच्चे पर गिर गया और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, बहरहाल मौकै पर तहसीलदार, बीईओ सहित प्रसासनिक अमला कार्यवाही जुट गया है……।

cgliveupdate
Author: cgliveupdate

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल