कुरूद/धमतरी। नगर पंचायत कुरूद के मुख्य मार्ग पर मवेशियों का जमावड़ा यातायात के लिए एक बड़ी समस्या बन गई। दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी इस मार्ग के विभिन्न चौक चौराहों पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है जिसके कारण यातायात काफी खतरनाक हो गया है। शहर की मुख्य सड़कों आम रास्तों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगे रहने से वाहन चालकों सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे कभी भी दुर्घटनाएं घट सकती हैं।
नगर के मेन रोड यानी साँधा चौक, बस स्टैंड, कारगिल चौक, पुराना बाजार, नया बाजार, गांधी चौक मेघा रोड के अलावा गली मोहल्लों के तंग गलियों में मवेशियों के जमावड़ा लगा रहता है। इन मार्गों पर ट्रैफिक का दवाब ज्यादा रहता है जिससे हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। नगर के लोगो ने बताया कि नया बस स्टैंड के पास एक कार की ठोकर से गाय का खुर चोटिल हो गया। मवेशी सड़क के बीचोबीच बैठे रहते हैं। जिससे चारपहिया वाहनों को गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर नगर पंचायत को ध्यान देकर सड़क पर मवेशी छोड़ने वाले पशुपालकों पर कार्रवाई करने की जरूरत हैं।
रात्रि में खतरा ज्यादा : रात्रि के समय सड़क पर घुमने वाली मवेशियों से दुर्घटना का खतरा अधिक बढ़ जाता है। क्योंकि सड़क पर बैठे मवेशी वाहन के लाइट में कम नजर आते हैं। रात्रि के समय अंधेरे में कई बार तेज रफ्तार वाहन मवेशी से टकरा जाते हैं। इससे दुर्घटना में मवेशी घायल हो जाते है। साथ ही वाहन चालक व वाहन दोनों का नुकसान होता है। ऐसे में नगर पंचायत ने आवारा घुमने वाली मवेशी की समस्या हल करने की जरूरत है।