Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जिला रोजगार केंद्र में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 22 जुलाई को

धमतरी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा आगामी 22 जुलाई को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कम्पोजिट भवन के कक्ष क्रमांक 45 में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा सीआरओ, सेल्स रिप्रजेंटेटिव, एग्रीकल्चर ऑफिसर, हेड कुक, इलेक्ट्रिशियन और आया के कुल 63 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।

उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने बताया कि 18 से 30 साल तक की आयु के, दसवीं, बारहवीं, आईटीआई में इलेक्ट्रिशियन, स्नातक और बायो या केमिस्ट्री में बीएससी शैक्षणिक योग्यता वाले आवेदक इस साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आईडी प्रूफ, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन कार्ड की मूल एवं छायाप्रति तथा पासपोर्ट साईज फोटो के साथ साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।

cgliveupdate
Author: cgliveupdate

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल