धमतरी सावन मास लगने के पूर्व आज सुबह 8.30 बजे से श्री रुद्रेश्वर महादेव मंदिर मे पूजन एवं अभिषेक प्रारम्भ होगा रविवार (गुरु पूर्णिमा) सुबह 8. 30 बजे अभिषेक विराम व बाबा का श्रृंगार व महाआरती का आयोजन किया गया है आप सभी धर्म प्रेमी से निवेदन है कि रुद्रेश्वर महादेव मंदिर रुद्री में पहुंचकर इस पुण्य कार्यक्रम मे शामिल हो