Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सड़क में बड़े बड़े गड्ढे.. पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी..राहगीर जान जोखिम में डालकर सफर करने मजबूर

नगरी/ दिनांक 20.7.2024 – आदिवासी विकास खंड नगरी के ग्राम दुगली से सिंगपुर जाने वाली सड़क पर जगह-जगह इतने गड्‌ढे हो गये हैं कि सड़कों पर डामर भी नजर नहीं रहा है। इस समय इस मार्ग की हालत इतनी विकट है कि सड़क का किनारा जगह-जगह से कट गया हैं। वहीं इतने बड़े विशाल गड्ढे हो गए हैं कि इनसे चौपहिया वाहन निकलना तो दूर अपितु दुपहिया वाहनों का निकलना तक मुश्किल हो गया है। हल्की सी बारिश क्या हुई सड़क तालाब में तब्दील हो गया है राहगीर जब गुजरते हैं तो कीचड़ की बौछार हो जाती है। और सफर कर रहे लोग कीचड़ से तरबतर हो जातें हैं पता ही नहीं चलता की गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा।

दुगली से सिंगपुर मार्ग का

बता दें कि नगरी मुख्यालय से मगरलोड ब्लाक को जोड़ने वाली यह सड़क वर्षों से उपेक्षित है, इस ओर किसी जनप्रतिनिधियों का ध्यान है ना ही पीडब्ल्यूडी का, लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं, बात करे सड़क की तो आज तक न तो रिपेयरिंग हुआ है ना ही सुधार हो पाया है। इतना जरूर है कि सड़क रिपेयरिंग के नाम पर लाखों रुपयों का भ्रष्टाचार हुआ है, वर्षो से आज तक राहगीर कीचड़ और गड्डे में चलने को मजबूर है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ दड़सेना से बात करने पर गड्ढे को भरने की बात कहा है, लेकिन कब तक ? अब देखना लाजमी होगा की समाचार प्रकाशित होने के बाद लोक निर्माण विभाग की नींद खुलता है या और गहरी नीद में सोते रहेंगे ? सवाल यह है कि आम जनता कब तक जान जोखिम में डालकर कीचड़ में चलने मजबूर होते रहेंगे।

cgliveupdate
Author: cgliveupdate

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल