Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बारिश ने खोली नगर निगम की पोल…सड़को पर जलभराव से लोग परेशान..जाम हुई नालियो का गंदा पानी आया सड़को पर …।

रिपोर्टर -आर्यन सोनकर

धमतरी – एक तरफ जहां बारिश ने खुशियां बटोरी हैं,वही दूसरी तरह इस पहली झमाझम बारिश ने नगर निगम की पोल खोल डाली।नाला सफाई का काम हुआ पर बरसात का पानी सड़कों पर कुछ और ही सच्चाई बयां कर रहा है। कुछ घंटो की बरसात का भरा हुआ पानी कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है। सड़को पर भरा पानी लोगों के घरों और दुकानों तक पहुंच गया। बरसात के पानी में गाड़ियां बंद होने लगीं। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बरसात का पानी नालों के जरिए बाहर निकलता है। पर यहां तो नाले की बैक मार गए,जिससे सड़कों में पानी भर गया। कई सालो पुरानी समस्या का समाधान न ही कोई सरकार निकाल पाई न ही नगर निगम।नालियों का गंदा पानी सड़क पर फैल गया

आमापारा वार्ड में बारिश का पानी निकल नहीं पाया और लोगों के घरों और दुकानों में घुसने लगा। बारिश का पानी घुटनों तक भर गया है । नालियों का गंदा पानी पूरे सड़क पर फैल गया। जिससे रहीगरो कों काफी दिक्क़तो का सामना करना पढ़ रहा हैं। वहीं शहर के अधिकांश वार्ड,नेशनल हाईवे पीडी नाला,देव श्री टॉकीज,रिसाई पारा,निचली बस्तिया भी जलमग्न हो गया हैं। सड़क में नालियों का गंदा पानी आ गया है। बारिश में जिस तरह जलभराव हुआ है। उससे साबित होता है कि निगम की तैयारियां अब तक भी दुरुस्त नहीं हो पाई है।

cgliveupdate
Author: cgliveupdate

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल