Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा अवैध नशीली दवाईयों पर की गई वैधानिक कार्यवाही

आरोपी से SPAS-TRANCAN PLUS कैप्सूल एवं SPSMO PROXYVON PLUS तथा ALPHA कुल 211टैबलेट कीमती, बिक्री रकम सहित जुमला 5,788/- रूपये किया गया जब्त किया 

पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा लगातार क्षेत्र में अवैध जुआ सट्टा,गांजा, नशीली दवाई पर प्रतिबंध लगाने एवं नशीली दवाई बिक्री करने वाले के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

जिस पर एसडीओपी. कुरूद रागिनी मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक अरूण साहू एवं थाना स्टॉफ द्वारा लगातार नजर रख कार्यवाही की जा रही है। 

इसी तारतम्य में धमतरी पुलिस से थाना कुरूद को दिनांक 20.07.24 को मुखबिर सूचना मिली की 01 व्यक्ति फुल बांह वाली सफेद शर्ट काला छींटदार तथा नीला रंग का जींस पहना हुआ है जो एपीजे अब्दुल कलाम गार्डन के पास शिक्षक कॉलोनी रोड कुरूद में 01 पीला रंग के कैरी बैंग में नशीली दवाई रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना कुरूद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंंचकर घेराबंदी कर आरोपी को नशीली दवाई को अवैध रूप बिक्री करते पकडे़ गये।

 आरोपी के कब्जे से SPAS-TRANCAN PLUS कैप्सूल एवं SPSMO PROXYVON PLUS तथा ALPHA टैबलेट नाम की नशीली दवाई मिलने पर मौके पर कार्यवाही कर अपराध सदर धारा पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद में अप. क्र.313/24 धारा 22 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी

परमेश्वर ढीमर पिता गोपाल ढीमर उम्र 24 वर्ष साकिन सरोजनी चौक कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी।

जब्त संपति का विवरण

SPAS-TRANCAN PLUS कैप्सूल 48 नग 6 पत्ता एवं SPSMO PROXYVON PLUS कैप्सूल 85 नग 02 पत्ता तथा ALPHA टैबलेट 78 नग 08 पत्ता में नशीली दवाई कुल जुमला वजन 90.205 ग्राम कीमती 1,358/- रूपये एवं बिक्री रकम 4,430/- रूपये जुमला रकम 5,788/- रूपये जब्त किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरुद निरीक्षक अरूण साहू, उनि.रविन्द्र कुमार साहू, सउनि.हेमंत ध्रुव, प्रआर. राजेश चन्द्राकर आरक्षक त्रिवेन्द्र सिरमौर, पूनमचंद सोनवानी, महेश साहू, संदीप पांडे, रविशंकर कंवर, मानक लाल साहू, महिला आरक्षक शिवा यादव थाना कुरूद की सराहनीय भूमिका रही

cgliveupdate
Author: cgliveupdate

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल